आमंत्रण

ओशो उवाच...

osho pic

मैं यात्रा करूँ या न करूँ-
बोलूँ या न बोलूँ; 
इससे कोई भी भेद नहीं पड़ेगा,
उनके लिए जो मेरे साथ चलने को तैयार हैं|

उनके लिए रुके हुए भी मेरी यात्रा जारी रहेगी
और मौन में भी मैं बोलता ही रहूँगा|

शरीर भी मेरा निराकार में खो जाए,
तो भी मेरे हाथों का सहारा उन्हें मिलता रहेगा|

और, आज ही नहीं- कभी भी,
काल के अनंत प्रवाह में मैं उन्हें मार्ग दूंगा|

क्योकि अब मैं नहीं हूँ-
वरन स्वयं प्रभु ही मेरी बांसुरी से गीत गा रहा है|

जिनके पास आँखें हों- वे देख लें|

जिनके पास कान हों- वे सुन लें|


और जिनके पास प्रज्ञा हो- वे पहचान लें|

Comments

Popular posts from this blog

ओशो की मीरा